Wednesday , 16 April 2025

मिसमेच्ड स्टारर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से की सगाई

मिसमेच्ड स्टारर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से की सगाई इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉयफ्रेंड खनाल के साथ अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए एक तस्वीर के साथ खुशखबरी साझा की।

फैन्स और सितारों ने दी बधाई

मोस्टलीसेन के इंगेजमेंट पोस्ट पर फैन्स और फिल्मी सितारे उन्हें ढेर सारी बधाईयाँ और रिएक्शन दे रहे हैं। अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा “कांग्रेचुलेशन!!! ऑलवेज जुग जुग जियो।” और भूमि पेडनेकर ने लिखा “कांग्रेचुलेशन”। वरुण धवन ने अपनी ऑन स्क्रीन बहन को रेड हार्ट इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी है।

2022 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू

प्राजक्ता कोली ने 2022 में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की हिट फिल्म जुग जुग जीयो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके लीड रोल में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर थे। इनके साथ मनीष पॉल भी फिल्म में नजर आए थे।

प्राजक्ता कोली, फिल्म जुग जुग जीयो के अलावा Netflix सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में रोहित सराफ, रणविजय सिंह और विद्या मालवड़े के साथ, डिंपल आहूजा के रूप में लोकप्रियता हासिल की है। वह लोकप्रिय वेब सीरीज़ के दूसरे सीज़न में भी नज़र आईं थी जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com